जायज़ा डेली न्यूज़ लखनऊ (संवददाता ) पुराने लखनऊ मे कोरोना मरीज़ मिलने का सिलसिला जारी है ।आज यहाँ सिप्पी की बग़या हसनपुरया इलाक़े मे कोरोना मरीज़ के मिलने से दहशत का माहौल पैदा हो गया। बताया गया है कि यहाँ रहने वाले रियाज़ हुसैन जो वज़ीर गंज से यहाँ आकर बसे हैं इनको कई दिनों से खासी नज़ले की शिकायत थी कल उनकी जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव आने बाद आज दोपहर मे उनको टीम आकर अस्पताल ले गई ।इस बीच खुद उत्तर प्रदेश के स्वास्थ मंत्री कोरोना से ग्रस्त पाए गए हालंकि स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने सफाई देते हुए बताया है की ट्रू नेट मशीन में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है लैब टेस्ट के लिए भी नमूना भेजा जा रहा है।लखनऊ गोमती नगर स्थित घर में ही आइसोलेट हूँ। चिकित्सकों ने 10 दिन तक आइसोलेट रहने के लिए सलाह दी है,मैं पूरी तरह से स्वस्थ और ठीक हूँ।परिवहन आयुक्त रवि जैन के कोरोना पॉजिटिव होनी की खबर है ।कल देर रात कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी रवि जैन ने खुद को किया होम क्वॉरंटीन कर लिया है आज परिवहन मुख्यालय भी रहेगा पूरी तरह बंद रहे गए परिवहन मुख्यालय को किया जाएगा सेनेटाइज किया जा रहा है । लखनऊ जिला कोर्ट में 3 कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं । सिविल कोर्ट 24 घंटे के लिए बंद किया गया है कोर्ट परिसर का सेनिटाइजेशन होगा, आज जिला कोर्ट बंद रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here