पार्षद लाईक आगा ने बताया कि आलमबाग निवासी रेहाना बेगम जिनकी कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से लोक बंधु चिकित्सालय में मृत्यु हो गई है ।उन्को कर्बला मलका जहाँ मे तद्फीन का इंतेज़ाम किया जा रहा है । मरहूमा का बेटा और बहू कोरोना पॉज़िटिव होने की वजहा से अस्पताल मे हैं ।उनके लिए दुआ की अपील की है ।

जायज़ा डेली न्यूज़ लखनऊ (एजाज़ रिज़वी )स्वास्थ्य मंत्री जयप्रकाश सिंह के बाद यूपी के कारागार मंत्री जय कुमार जैकी कोरोना पॉजिटिव, बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा भी कोरोना पॉजिटिव। यूपी में आज 2712 नए मामले, लखनऊ में 297 नए पॉजिटिव केस मिले।झांसी जेल में लगभग 202 कैदी पाए गए थे कोरोना संक्रमित,साथ ही 2 जेल हेडवार्डर भी संक्रमित हुए है।बलिया जेल कारागार में 594 कैदियों की हुई जांच में 160 कैदी संक्रमित पाए गए है ।शेष कैदियों के जांच अभी है बाकी है जिला जेल मे हड़कंप मचा है ।जेल प्रशासन द्वारा संक्रमित कैदियों को जेल में ही आइसोलेट करने की कवायद जा रही है ।

अमरीका में टूटे संक्रमण के अब तक के कई रिकॉर्ड अमरीका में कोरोना संक्रमितों की संख्या 40 लाख के क़रीब पहुँची गई है।अमरीका के पाँच राज्यों- अलाबामा, हवाई, इंडियाना, मिसोरी और न्यू मैक्सिको में कोरोना संक्रमण के नये मामले सामने आने के अब तक के बहुत से रिकॉर्ड टूट गये हैं।साथ ही फ़्लोरिडा और टेनेसी में पिछले 24 घंटे के भीतर कोविड-19 से अब तक की सबसे ज़्यादा मौतें हुई हैं।जॉन्स हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, बीते 24 घंटे में अमरीका में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 68,663 नये मामले सामने आये और 1,114 लोगों की कोविड-19 से मौत हो गई।विशेषज्ञों का मानना है कि अमरीका में संक्रमण पहले से भी ज़्यादा तेज़ी से फैल रहा है।अमरीका में कोरोना संक्रमण के मामलों सिर्फ़ 15 दिनों में 30 लाख से बढ़कर 40 लाख हो गये हैं.अमरीकी अख़बार ‘द वॉशिंगटन पोस्ट’ के मुताबिक़, कोरोना संक्रमण के मामले दस लाख से बीस लाख होने में 45 दिन और बीस लाख से 30 लाख होने में 27 दिन लगे थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here