सर्राफा एसोसिएशन चौक के महामंत्री विनोद माहेश्वरी ने किया स्वागत

जायज़ा डेली न्यूज़ लखनऊ (एजाज़ रिज़वी) नगर निगम कार्यकारिणी समिति की सामान्य बैठक कोरोना संक्रमण से सदस्यों की सुरक्षा को देखते हुए महापौर संयुक्ता भाटिया की अध्यक्षता में ऑनलाइन गूगल मीट पर सम्पन्न हुई।राष्ट्रगान होने के पश्चात महापौर संयुक्ता भाटिया ने नगर निगम के पूर्व सभासद और वर्तमान में मध्य प्रदेश के राजपाल रहे श्रद्धेय लालजी टंडन जी को याद करते हुए एवं श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि श्रद्धेय लालजी टंडन जी ने सभासद से लेकर मंत्री सांसद सहित राज्यपाल के पद की गरिमा बढ़ाई और हमारे लखनऊ के नाम रोशन किया। श्रद्धेय लाल जी टंडन और लखनऊ दोनों ही एक दूसरे के बिना अधूरे है। महापौर ने उनके नगर विकास मंत्री रहते हुए किये गए कार्यों को याद करते हुए कहा कि लखनऊ में आज जो समुचित विकास दिखाई देता है उसकी नीव श्रद्धेय अटल जी के साथ श्रद्धेय लाल जी टण्डन जी ने ही रखी थी। महापौर ने कहा कि श्रद्धेय लाल जी टण्डन जी ने सड़को को बनवाया, तालाबो का सौन्दर्यकरण कराया और चौराहों को सुव्यवस्थित कराया। पूरे प्रदेश में सीवर लाइने डलवाकर हाथ से मैला उठाने की परिपाटी पर विराम लगाया। शहर की गंदगी को दूर करने के लिए कॉलोनियों व मोहल्ले से डेरियों को बाहर कराया। गरीबो को 5 से 15 रुपये प्रतिदिन के भुगतान पर मकान देना का साहसिक कार्य भी श्रद्धेय टंडन जी ने किया था। महापौर ने आगे कहा कि उनके द्वारा किये गए कार्य हम सब के लिए प्रेरणादायीं है और हमे उनके दिखाए मार्ग पर चलकर लखनऊवासियों और श्रद्धेय टंडन जी के सपनो का लखनऊ बनाना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here