सुल्तानपुर में 31 जुलाई तक कंप्लीट लॉक डाउन घोषित

जायज़ा डेली न्यूज़, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिव राज सिंह चौहान कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने कोरोना पॉज़िटिव उन्होंने की थोड़ी देर पहले ख़ुद ट्वीट कर जानकारी दी मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें । मेरे निकट संपर्क वाले कोरेंनटाइन में चले जाएं ।मैं कोरोना गाइड लाइन का पूरा पालन कर रहा हूं । डॉक्टर की सलाह के अनुसार स्वयं को कोरेनटाइन करूंगा और इलाज कराऊंगा । मेरी प्रदेश की जनता से अपील है कि सावधानी रखें, जरा सी असावधानी कोरोना को निमंत्रण देती है । भारत मे वह किसी राज के पहले मुख्यमंत्री है जिन्हे कोरोना हुआ है ।राजधानी लखनऊ में आज 150 कोरोना पॉजिटिव पाए गए ये रिपोर्ट आज दिन तक की है शाम तक नई जाँचो संख्या बढ़ जाती है केजीएमयू माइक्रोबायोलॉजी विभाग में कल जाँच किये गए 4849 सैम्पल में 312 पॉजिटिव हैं। विवरण निम्नवत विवरण है।लखनऊ के रोगी (150), गोरखपुर के संभल के रोगी (20), शाहजहाँपुर के रोगी (19), हरदोई के रोगी (20)कन्नौज के रोगी (32),अमेठी के रोगी (01),सीतापुर के रोगी (02), महोबा के रोगी (01),उन्नाव के रोगी (03) बाराबंकी के रोगी (४७) शामिल हैं ।केसंतकबीरनगर जिले के मेंहदावल सीएचसी के 7 स्वास्थ्य कर्मी सहित जिले में 51 कोरोना पॉजिटिव मिले.आज देश में कोरोना के मामले बढ़कर 13,36,861 हो गए हैं। इस समय 4,56,071 ऐक्टिव केस हैं औऱ 8,49,432 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।खतरनाक वायरस ने अब तक 31,358 लोगों की जान ली है।सुल्तानपुर में 31 जुलाई तक कंप्लीट लॉक डाउन घोषित। सुल्तानपुर शहर में कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए जिलाधिकारी सी. इंदुमती ने 31 जुलाई तक पूरे शहर नगर क्षेत्र में लॉक डाउन की घोषणा कर दी है। इस दौरान क्षेत्र को हार्दिक पाठ घोषित कर बैरिकेडिंग के निर्देश दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here