उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला,किसी भी प्रकार के एरियर भुगतान पर रोक,30 सितंबर तक सरकार ने लगाई रोक,कोरोना संक्रमण के चलते लिया फैसला, सभी प्रमुख सचिव,सचिवों को भेजा आदेश।

जायज़ा डेली न्यूज़ लखनऊ (एजाज़ रिज़वी )लखनऊ में कोरोना ने अपने पुराने सभी आंकड़े तोड़े, आज 431 नए मामले सामने आए हैं ।यूपी में आज 2984 केस कोरोना के। लखनऊ के मुख्य चिकित्साधिकारी नरेन्द्र अग्रवाल हटा दिए गए हैं उनकी जगह ,डॉ०राजेन्द्र प्रसाद सिंह सीएमओ लखनऊ बनाए गए हैं ।इस बीच शहर के CMS HEADOFFICE स्टेशन रोड के पड़ोस में चलाने वाला महावीर ट्रेडर्स नामक कॉपी किताब बेचने वाला दुकानदार एवं उसका पूरा परिवार निकला कोरोना संक्रमित।उक्त दुकानदार का आवास भी वहीं पर ।CMS HeadOffice से लेकर दुकानदार से सामान ख़रीदने वाले अभिभावकों तक हड़कंप मचा हुआ है ।उधर चिनहट कोतवाली में कोरोना संक्रमण, फैलने की खबर है , संक्रमण फैलने से साथी पुलिसकर्मियों में खौफ, चिनहट कोतवाली के कई पुलिस कर्मी संक्रमित, कोतवाली में तैनात दीवान मुंशी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं ।DCP पूर्वी के ऑफिस का पुलिसकर्मी भी संक्रमित, चिनहट कोतवाली के आवासों में पुलिसकर्मी,रहते हैं ।5 पुलिस कर्मियों में कोरोना के संदिग्ध लक्षण मिले, सभी को भेजा गया राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल, कोतवाली में रहने वाले 97 पुलिस कर्मियों की जांच हुई ।कोतवाली परिसर को किया गया सेनेटाइज, पुलिसकर्मियों के परिजनों की भी जांच, कराई गईकोतवाली में तैनात पुलिसकर्मियों में कोरोना का खौफ, कोरोना को लेकर लापरवाही बरतने का लगा रहे आरोप। इस बेच आज मुख्यमंत्री ने रैपिड एन्टीजन टेस्ट की संख्या को बढ़ाकर 1 लाख टेस्ट प्रतिदिन किए जाने की आवश्यकता जताई है। आर0टी0पी0सी0आर0 तथा रैपिड एन्टीजन टेस्ट के द्वारा मेडिकल टेस्टिंग की संख्या को बढ़ाने तथा सोमवार 27 जुलाई, 2020 तक कुल टेस्ट की संख्या को 1 लाख टेस्ट प्रतिदिन किए जाने के निर्देश दिए गए हैं ।मुख्य सचिव तथा अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य को आज कानपुर नगर तथा झांसी एवं कल 26 जुलाई को प्रयागराज तथा मिर्जापुर मण्डलों में स्वास्थ्य सेवाओं की मौके पर समीक्षा करने के भी निर्देश जारी किये गए हैं ।इन मण्डलों में तैनात नोडल अधिकारी अपने प्रभार वाले जनपद में 5 दिन कैम्प करके इन व्यवस्थाओं को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित कराएं जाए ।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here