उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घण्टे में 3260 कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं , प्रदेश में 23921 एक्टिव केस हैं प्रदेश में 41641 लोग उपचारित कर डिस्चार्ज किये गए। प्रदेश में अब तक कोरोना से 1426 लोगों की मौत हुई है ।प्रदेश में कल 61881 सैम्पल टेस्ट किये गए हैं ।प्रदेश में 18 लाख 24 हज़ार 297 सैम्पल टेस्ट हुए हैं ।होम आईसोलेशन में 2792 लोगों को रखा गया है ।

जायज़ा डेली न्यूज़ लखनऊ (संवाददाता ) राजधानी लखनऊ मे आज भी कोरोना मरीज़ो की संख्या मे कमी नहीं आई लखनऊ मे पिछले 24 घंटे मे जो जाँच हुई हैं उनमे नए 449 कोरोना मरीज़ सामने आए हैं ।पूरे यूपी में नए कोरोना मरीज़ो की संख्या 3260 बताये गई है ।देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या चौदह लाख के क़रीब पहुंचने वाली है ।पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 48,661 नए मामले सामने आए हैं, और 705 लोगों की मौत हुई है।देश में कोरोना के कुल मामले 13,85,522 हुए हैं ।अब तक 32,061 लोगों की मौत ,स्वास्थ्य मंत्रालय उधर कानपुर मे नमस्ते इंडिया दूध फक्ट्री में 4 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं । फैक्ट्री में संक्रमण फिर भी उत्पादन चालू है। फैक्ट्री के आसपास का इलाका सील नहीं किया गया था । खबर लिखे जाने तक गाइडलाइन के अनुसार कार्रवाई नहीं की गई । लखनऊ के जिला अधिकारी और नगर आयुक्त नगर निगम पहुंचे उनको सैनेटाइजेशन अभियान में बड़ी लापरवाही मिली निरीक्षण में नगर निगम कर्मी गायब मिले, डीएम और नगर आयुक्त ने निरीक्षण किया, डोर टू डोर सर्वे वाले कर्मचारी भी गायब थे, जिलाधिकारी ने कहा कि आगे लापरवाही मिली या अब गायब मिले तो वेतन कटेगा।पूर्व वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल के छोटे भाई अखिलेश अग्रवाल की दिल्ली के गोयल अस्पताल में मौत, कोरोना से संक्रमित थे अखिलेश अग्रवाल । राजेश अग्रवाल भी कोरोना पॉजिटिव है।भारतीय जनता पार्टी के कैराना सांसद प्रदीप चोधरी, उनकी पत्नी, बेटा व 3 कर्मचारी कोरोना पॉजीटीव पाए गए हैं । सांसद ने अपनी पत्नी, बेटे व कर्मचारियों का करवाया था कोरोना टेस्ट। सभी लोगो की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटीव आई है । सांसद के परिवार व कर्मचारियों को सहारनपुर के राजकीय मेडिकल कालेज में बने कोविड अस्पताल में भेजा गया है ।इस बीच मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ कोरोना महामारी और बाढ़ से निपटने के लिए दौरे पर हैं ।मुख्यमंत्री ने गोरखपुर मे ललित नारायण मिश्र रेलवे चिकित्सालय तथा एम्स का निरीक्षण कर निर्देशित किया कि कोविड संक्रमण के दृष्टिगत शीघ्र ही वहां एल-2 चिकित्सालय बनाने का कार्य पूर्ण कर मरीजों का इलाज प्रारम्भ कर दिया जाये। उन्हें अगत कराया गया कि एम्स में प्रथम चरण में 50 बेड का तथा द्वितीय चरण में भी 50 बेड का कोरोना मरीजों के लिए वार्ड बनाया जा रहा है।इस बीच कोरोना से जंग की तैयारी जानने आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी भी जायेगे ।4 जिलों में तेजी से कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के संबंध में प्रशासनिक तैयारी को जानने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंच कर बीएचयू के सभागार में वाराणसी मंडल के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। कोविड-19 के खिलाफ जारी जंग की समीक्षा कर आगे की रणनीति बताएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here