दु:खद समाचार
गोरखपुर में कल अपहृत बच्चे की हत्या कर दी गई बदमाशों की पुलिस को यह कड़ी चुनौती है ,कानपुर ,गाजियाबाद के बाद अब गोरखपुर में हत्या ,CM योगी के गृहज़ोन में दूसरा अपहरण, है गोण्डा में बालक बच गया,लेकिन गोरखपुर में बच्चा नहीं बचाया जासका गोरखपुर में अपहरण के बाद बच्चे की हत्या कर दी गई है इस 14 वर्षीय बच्चे के अपहरण के बदले एक करोड़ कीफिरौती में एक करोड़ मांगी गई थी पुलिस ने बच्चे का शव बरामद कर लिया है ।पुलिस को है ,गांव से 5 किमी दूर केवटहिया में शव,मिला है ,गांव के कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया गया है ।

जायज़ा डेली न्यूज़ लखनऊ (संवाददाता) राजधानी लखनऊ मे आज कोरोना से दो लोगो की मौत हो गई इसके अलावा पिछले 24 घंटे मे जो जाँच हुई हैं उनमे 312 नए मरीज़ मिले हैं ।इस बीच केजीएमयू में आज 2 कोरोना मरीजों की मौत, हो गई है। दोनों कोरोना संक्रमित थे और यहाँ केजीएमयू मे भर्ती थे । मृत्यको मे बस्ती निवासी 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत, उन्नाव निवासी 70 वर्षीय व्यक्ति शामिल हैं ।इस बीच यूपी में पिछले 24 घण्टो में 3578 कोरोना संक्रमित मरीज मिलेलखनऊ में 312 और कानपुर नगर में 248 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं ।लखनऊ के चिनहट थाने में 7 पुलिसकर्मी कोरोनॉ पॉजिटिव मिले हैं ,शुक्रवार को 90 पुलिसकर्मियों की टेस्टिंग हुई थी चिनहट थाने में तैनात है 190 पुलिसकर्मी जिनमे ,1 एसआई,1 हेड कांस्टेबल,4 कांस्टेबल और 1 महिला कांस्टेबल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । मुख्यमंत्री जी ने प्रतिदिन 35000 से ज्यादा RTPCR टेस्ट करने का आदेश दिया है, इसी प्रकार True Net से प्रतिदिन 2500 से ज्यादा टेस्ट करने का आदेश दिया है :उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ACS गृह अवनीश अवस्थी का बयान- रोज एक लाख टेस्ट करने के निर्देश, ‘नोएडा में नई कोरोना लैब का आज उद्घाटन, पीएम नई लैब का उद्घाटन करेंगे। इस असना मे यूपी बार काउंसिल ने अहम फैसला है ।वकील के कोरोना पॉजिटिव होने पर आर्थिक मदद की जायेगी 25 हजार रुपए की त्वरित आर्थिक सहायता मिलेगी,वकीलों में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह फैसला,अखिल भारतीय बार काउंसिल अधिवक्ता समिति ने लिया है ।,पीड़ित अधिवक्ता को समिति के समक्ष आवेदन, करना होगा ।आवेदन के बाद समिति आर्थिक मदद,मुहैया कराएगी यूपी बार काउंसिल के अध्यक्ष शरण पांडेय ने यह जानकारी दी है ।

 कानपुर में 31 जुलाई तक बढ़ा लॉकडाउन, 10 थाना क्षेत्रों में 31 जुलाई तक लॉकडाउन, चकेरी, कल्याणपुर, नौबस्ता, बर्रा में लॉकडाउन, स्वरूप नगर, गोविंद नगर, काकादेव में लॉकडाउन, कोतवाली, फीलखाना, ग्वालटोली में सख्ती रहेगी, नबावगंज, किदवईनगर लॉक डाउन से मुक्त.आज कानपुर कोविड हॉस्पिटल से 3 बंदी हुए फरार, पुलिस ने मौके से 2 कैदियों को पकड़ा, एक कैदी की पुलिस तलाश में जुटी, पॉजिटिव पाए जाने पर कराया था भर्ती, नारायना कॉलेज कोविड हॉस्पिटल में भर्ती.थे

हरदोई –
बीजेपी विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह को कोरोना, विधायक का ड्राइवर, सहायक भी पॉजिटिव, हरदोई के सवायजपुर से विधायक हैं माधवेंद्र, हरदोई में कोरोना मरीजों की संख्या 902, जिले में कोरोना से अबतक 9 मौतें हुई हैं

सीतापुर
पुलिस ट्रेनिंग सेंटर (पीटीसी ) के 70 जवान कोरोना संक्रमित पाये गये ।

मुंबई नानावती हॉस्पिटल से
ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव ऐश्वर्या और आराध्या डिस्चार्ज होकर घर गए अमिताभ और अभिषेक बच्चन अभी भी अस्पताल में भर्ती ,अभिषेक बच्चन ने ट्वीट कर दी जानकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here