जायज़ा डेली न्यूज़ दिल्ली (संवाददाता )भारत वासियो के लिए बहुत खुश करने वाली खबर है । कई उतार चढ़ावों, वाद-विवादों के बाद आख़िरकार भारत और फ्रांस के बीच रफ़ाल विमानों का सौदा अपने अंजाम तक पहुंचा और अब पांच रफ़ाल विमान फ्रांस से भारत आ रहे हैं। ये विमान 29 जुलाई को भारत को मिल रहे हैं लेकिन फ्रांस से यह आज ही चल देंगे।इस बीच हमारे भारत की सेना ने अपने आपात अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए इन उन्नत लड़ाकू विमानों के लिए हैमर मिसाइलों की ख़रीद को भी मंज़ूरी दे दी है। भारत और चीन के बीच सीमा पर बढ़ते तनाव और बदलते वैश्विक सुरक्षा परिदृश्य में भारत के लिए ये विमान बेहद अहम माने जा रहे हैं । यह भारतीय वायुसेना की क्षमता को एकदम से बढ़ा देंगे. अब तक लड़ाकू विमानों के लिए रूस पर निर्भर रहे भारत में अब ये नए दौर के यूरोपीय विमान अपने सथ नई तकनीक भी लाएंगे। 29 जुलाई को अंबाला पहुंच रहे रफ़ाल विमानों के लिए भारत 60-70 किलोमीटर की दूरी तक सटीक मार करने वाली हैमर मिसाइल भी ख़रीद रहा है ।फ्रांस के साथ 36 रफ़ाल विमान ख़रीदने का सौदा भारत में बेहद विवादित रहा है. विपक्षी कांग्रेस इन विमानों की ख़रीद में भ्रष्टाचार के आरोप लगाती रही है। ऐसे में ये सवाल उठता रहा है कि क्या रफ़ाल विमान वाक़ई में लाजवाब हैं और इनका कोई तोड़ नहीं है?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here