जायज़ा डेली न्यूज़ लखनऊ (संवाददाता )बक़रीद का त्यौहार सकुशल संपन्न करने के लिए पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय और संयुक्त पुलिस कमिश्नर एलओ नवीन अरोरा ने सुन्नी और शिया समुदाए के धर्म गुरूओं से अलग अलग मुलाक़ात कर बक़रीद के मौक़े पर सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखने की बात कही अफसरान ने अपील की है कि लोगो को इस पर आमादा किया जाये क़ुरबानी के समय गाइड लाइन पर अमल किया जाये ,लखनऊ मे रोज़ बा रोज़ कोरोना मरीज़ो की तादाद मे इज़ाफ़ा हो रहा है ।इस लिए बक़रीद घरो मे मनाई जाये और नमाज़ मे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ज़रूर किया जाये । बक़रीद पर बकरो की खरीद फ़रोख़्त पर पाबन्दी नहीं है परन्तु बाक़ायदा बकरा मंडी लगवाने से कोरोना के फैलने का खतरा है । आगामी मोहर्रम को लेकर कभी शिया धर्म गुरुओ ने बात रखी हालाँकि मुहर्रम के लिए मुहर्रम से क़ाबल बैठक की जायेगी ।मोहर्रम पर भी सरकारी गाइड लाइन यानि सोशल डिस्टेंसिंग के तहत ही इजाज़त दी जायेगी ।कोविड-19 वैश्विक महामारी के देखते हुए शासन व प्रशासन से जारी निर्देशों का पालन करते हुए आगामी त्यौहार मानने की अपील की गई है ।अधिकारियो ने धर्म गुरुओ से ,आगामी बकरीद, मोहर्रम के सकुशल संपन्न कराने में प्रशासन का सहयोग करने की अपील भी की उन्होंने समुदाय को जागरूक करने के लिए कहा की मौलाना अपील को रिकॉर्ड कर के प्रचार प्रसार करें तो अच्छा होगा । बैठक में मौलाना खालिद रशीद फिरंगी मेहली, मौलाना यासूब अब्बास, मौलाना अब्दुल अलीम फारुकी मौलाना फजले मन्नान, मौलाना हबीब हैदर, शामील शम्सी ,फखरुल हसन नदवी, मौलाना वली फारुकी, वगैरा मौजूद थे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here