मौक़े पर नगर निगम अफसरों के अलावा पार्षद हलीम, इंतेज़ारआब्दी(बॉबी ),मौलाना सफी हैदर रहे मौजूद

जायज़ा डेली न्यूज़ लखनऊ (संवददाता ) राजधानी लखनऊ मे स्थित विश्व विख्यात शिया मदरसा तनज़ीम उल मकातिब गोला गंज के सामने बनाया जा रहा कूड़ा घर का काम आज रोक दिया गया है। नगर निगम द्वारा बनाए जा रहे उपरोक्त कूड़ा घर का काम कई रोज़ से जारी था ।आज जोनल अधिकारी के हमराह नगर निगम का अमला मौक़े पर पहुँचा और फिलहाल काम रोक दिया गया ।दरअसल नगर आयुक्त को तनज़ीम की तरफ से काम रोकने की दरख़ास्त दी गई थी । आज अधिकारियों ने मौक़े पर पहुँच कर दलील दी की ये, आधुनिक कूड़ा घर है यहाँ मशीनों से काम लिया जायेगा लेकिन लोगो ने कहा के यहाँ इसकी वजहा से बीमारी फैलने का खतरा होगा इसके अलाव यहाँ तनज़ीम जैसा विश्व विख़्यात मदरसा है जहाँ देश विदेश के धर्म गुरु वगैरा आते है क्यों की लखनऊ को स्मार्ट सिटी का दर्जा भी हासिल है इस लिए शहर के इस ख़ास क्षेत्र मे कूड़ा घर बनाया जाना ठीक नहीं है । इस मौक़े पर तंज़ीम के सक्रेट्री मौलाना सफी हैदर ,बसपा के सीनियर लीडर इंतेज़ार आब्दी बॉबी वहीँ पर तामीर मस्जिद अबुतालिब के सर्वेसर्वा शहीद हुसैन(बिल्डर ) और इलाक़े के पार्षद भी पहुंच गए। पार्षद हलीम ने वहां कूड़ा घर बनने का विरोध करने वालो को आश्वासन दिया की वह पूरी कोशिश करेगे इसके लिए ऊपर बैठे अधिकारियों से बात की जायेगी ।बताते चले की यहाँ पर तनज़ीम उल मकातिब के अलावा सुन्नी मसलक की दो मस्जिद एक मदरसा भी है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here