जायज़ा डेली न्यूज़ लखनऊ (संवाददाता) उत्तर प्रदेश मे अपहरण और हत्या की बाढ़ सी आगई है ।एक और कांड ने यूपी पुलिस के दमन को दागदार कर दिया है बदमाशों के हौसले बुलंद नज़र आ रहे हैं पडोसी राज्य बिहार की तर्ज़ पर हत्या और अपहरण हो रहे है गोरखपुर मे बच्चे की अपहरण के और हत्या हुई 1 करोड़ की फिरौती मांगी गई इसके अलावा कानपुर गाज़ियाबाद हत्या कांड की वजहा से उत्तर प्रदेश खासा बदनाम हो रहा है । आज एक बार फिर कानपुर मे हत्या का मामला सामने आया है । कानपुर देहात में व्यापारी की अपहरण के बाद हत्या कर के लाश कुएं में फेक दी गई मामला. कानपुर देहात के भोगनीपुर का है जहाँ अपहृत व्यापारी बृजेश पाल का 11 दिन पहले अपहरण किया गया था। इस अपहरणकांड में भी 20 लाख फिरौती मांगी गई थी। किडनैपर की फिरौती का ऑडियो भी वायरल हुआ है । पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी मिली थी । एक सप्ताह बाद भी पुलिस के हाथ खाली रहे ,अपहरणकर्ताओं को पकड़ने में पुलिस नाकाम रहे कानपुर देहात में अपहृत युवक की मृत्यु मामले में सीएम योगी के सख्त निर्देश जारी हुए है ।सीएम योगी ने अपराधियों पर एनएसए के तहत कार्यवाही करने और पुलिस की भी जवाबदेही तय करने के निर्देश दिए हैं । मुख्यमंत्री योगी ने पीड़ित परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है । मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को तत्काल ₹5 लाख की आर्थिक सहायता के निर्देश दिए हैं । यूपी सरकार मामले की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कराकर अपराधियों को जल्द सजा दिलाएगी।
6 आईपीएस के ट्रांसफर,
एसएसपी प्रयागराज निलंबित किये गए जहां लखनऊ पश्चिम के पुलिस उप आयुक्त सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी एसएसपी प्रयागराज बनाए गए हैं।एसएसपी प्रयागराज परअपराध...