राम मंदिर के पास सिख गुरुओं की बने स्मारक, परविन्दर सिंह की मांग पीएम को लिखा पत्र

अयोध्या में राम मंदिर के करीब सिख गुरुओं की स्मृति में स्मारक बनाने की मांग ने जोर पकड़ लिया है। यूपी राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार परविन्दर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर निर्माणाधीन राम मंदिर के निकट ही सिख गुरुओं की स्मृति में स्मारक बनाए जाने की की मांग की है। परविन्दर सिंह ने कहा कि साहिब गुरु नानक देव साहिब जी महाराज राम मंदिर के दर्शन करने गए थे। साहिब गुरु तेग बहादुर और साहिब गोविंद सिंह महाराज के चरण भी अयोध्या की पवित्र भूमि जी पर पड़े हैं। यहां तक कि गुरु गोविंद सिंह ने निहंग सिखों की फौज राम मंदिर को मुगलों से आजाद कराने के लिए भेजी थी, जिन्होंने हिंदू समाज को मुगलों से मंदिर आजाद करा कर दिया था। सन 1858 में निहंग सिंह फकीर व उनके साथियों ने पवित्र मंदिर में पूजा और हवन किया था।

जायज़ा डेली न्यूज़ लखनऊ (एजाज़ रिज़वी )अयोध्या में बाबरी मस्जिद निर्माण के लिए ट्रस्ट का गठन अगले हफ्ते हो जाएगा। ट्रस्ट का नाम ‘इंडो इस्लामिक कल्चर ट्रस्ट’ रखा जाएगा। इसमें बाबरी मस्जिद मामले से जुड़े कई लोगों को सदस्य भी बनाया जाएगा। यह जानकारी वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एसएम शुएब ने दी। हालांकि, भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट पहले ही बन चुका है। ट्रस्ट के मुखिया सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष रहेंगे, जो कि पदेन अध्यक्ष होंगे। अभी सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष जुफर फारूखी हैं, जिनका छह महीने का कार्यकाल बढ़ाया गया है।सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अयोध्या के रौनाही में मस्जिद के लिए पांच एकड़ जमीन दी गई है। जिस पर सुन्नी वक्फ बोर्ड मस्जिद के साथ चिकित्सा केन्द्र और इंडो इस्लामिक रिसर्च सेंटर बनवाएगा। जरूरत पड़ने पर आसपास की जमीन भी खरीदी जाएगी। अतिरिक्त जमीन की खरीद और निर्माण पर आने वाला खर्च बोर्ड अपने स्तर पर जनसहयोग से जुटाएगा। इस ट्रस्ट के जरिए सुन्नी वक्फ बोर्ड भारत में दोनों समुदायों के बीच सामंजस्य बनाने के कार्यक्रम भी चलाएगा। यूपी सरकार से मिली पांच एकड़ जमीन के हस्तांतरण की प्रक्रिया चल रही है। बोर्ड की बैठक भी अगले हफ्ते बुलाई गई है। चेयरमैन जुफर फारुकी के मुताबिक बोर्ड के ज्यादातर सदस्य बुजुर्ग हैं, लिहाजा कोविड-19 महामरी को देखते हुए यह बैठक ऑनलाइन बुलायी जाएगी।इंडो इस्लामिक कल्चर ट्रस्ट के जरिए पांच एकड़ जमीन पर अस्पताल, विद्यालय, इस्लामिक कल्चरल एक्टिविटीज को बढ़ाने वाले इंस्टिट्यूट, लाइब्रेरी, पब्लिक यूटिलिटी इनफ्रास्ट्रक्चर डिवेलप करने और दूसरे तरीके की सामाजिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए किया जाएगा। इस ट्रस्ट में भारत और भारत के बाहर भी इस्लामिक कल्चर को बढ़ावा देने के क्रियाकलापों को किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here