लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश ने रक्षा बंधन के त्योहार के मद्देनजर मिठाई और राखी की दुकानो को राहत दी है मिठाई और राखी की दुकाने रविवार को खुलेंगी ।

जायज़ा डेली न्यूज़ लखनऊ (संवाददाता) बक़रीद रक्षा बंधन जैसे त्यवहार और कोरोना जैसी महामारी ने लोगो की परेशानी बढ़ा दी है।लोग चाह कर भी सोशल डिस्टेंसिंग का ख़याल नहीं रख पा रहे हैं । उधर राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के कई ज़िलों मे कोरोना के मरीज़ो मे इज़ाफ़ा हो रहा है आज राजधानी लखनऊ में नए कोरोना मरीजों की संख्या 562 बताई गई है ।, आज 5 की मौत, भी हुई हैं लखनऊ में कुल 4281 कोरोना संक्रमित हैं।उधर आज पुराने लखनऊ के कश्मीरी मोहल्ला वार्ड के पार्षद लाईक आगा ने बताया की कश्मीरी मोहल्ला वार्ड अंतर्गत बुनियाद बाग मैदान में कोरोना की 50 लोगों की जांच कराई गई जिसमें सभी 50 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है उन्होंने लोगों से गुजारिश है लोग निकले घरों से और जांच कराएं जो बीमार होगा उसकी ही करोना पॉजिटिव रिपोर्ट आएगी।

फ्लैग मार्च               
लखनऊ नार्थ एवं पश्चिम के एडीसीपी, एसीपी एवं सभी थानों के प्रभारी निरीक्षकों और पुलिस फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया फ्लैग मार्च पश्चिम की रूमी गेट पुलिस चौकी एवं नार्थ के पक्का पल से शुरू हुआ डीसीपी वेस्ट का फ्लैग मार्च पश्चिम के सभी थानाक्षेत्रों का दौरा करते हुए पुलिस चौकी रूमी गेट पर समाप्त हुआ , वहीं लखनऊ नार्थ जोन की पुलिस का पैदल फ्लैग मार्च खदरा के पक्का पल से शुरू होकर इंदिरा नगर तक गया।त्योहारों में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर लखनऊ के उक्त सभी क्षेत्रों मे भरी तादाद मे पुलिस तैनात की गई है ।

       
शिवपाल यादव की सरकार से मांग
पूर्व मंत्री एवं प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के प्रमुख शिवपाल यादव ने सरकार से मांग की है कि शनिवार ,रविवार को त्योहार को देखते हुए लॉकडाउन मे छूट दी जाये उन्होंने ट्वीट किया की” ईद -उल -जुहा के पर्व को ध्यान मे रखते हुए प्रदेश सरकार इस सप्ताहांत पर दो दिन (शनिवार व रविवार)के लिए लॉकडाउन मे छूट दे इसी क्रम मे प्रदेश सरकार ये भी सुनिश्चित करे कि सरकारी निर्देशों की आड़ मे मुस्लिम समुदाय व नमाज़ियों का पुलिस उत्पीड़न न हो “।

बधाई एवं शुभकामनाएं
बीबीडी ग्रुप के चेयरमैन, चेयरमैन बैडमिन्टन एसोसिएशन उ0प्र0, उपाध्यक्ष बैडमिन्टन एसोसिएशन आफ इण्डिया एवं  भारतीय ओलम्पिक एसोसिएशन यूथ कमीशन (आई.इ.ओ.) के चेयरमैन श्री विराज सागर दास ने ईद-उल-अजहा के पर्व पर प्रदेशवासियों विशेषकर मुस्लिम समुदाय के लोगों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here