उत्तर प्रदेश सरकार में जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह के कोरोना संक्रमित होने की सूचना

कोरोना जांच में लोग गलत पता, नंबर दे रहे, गलत जानकारी देने वालों पर कार्रवाई होगी ।गलत पता देने वाले 2290 कोरोना पॉजिटिव, सर्विलांस सेल की जांच में पता गलत निकला, 23 जुलाई से 31 जुलाई तक कराई गई जांच, पॉजिटिव पाए गए 1171 लोगों की शिनाख्त, अन्य लोगों की शिनाख्त में पुलिस जुटी है ।

जायज़ा डेली न्यूज़ लखनऊ(संवाददाता) कोरोना ने आज फिर क़हर ढाया है एक बार फिर लखनऊ मे कोरोना मरीज़ तादाद मे इज़ाफ़ा हुआ है लखनऊ मे ये संख्या 391 है लेकिन कानपुर मे लखनऊ से ज़्यादा मरीज़ पॉज़िटिव आए हैं । यूपी में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी आज अचानक बढ़ गई है।24 घंटे में यूपी में 3953 नए कोरोना मरीज़ मिले हैं ।24 घंटे में यूपी में कोरोना से 53 की मौत हुई है। यूपी में अबतक 1730 मरीजों की मौत हो चुकी है । कानपुर में 24 घंटे में 504 कोरोना के नए मामले सामने आये हैं ।जबकि गोरखपुर में 179 मामले, जौनपुर में 143, बरेली में 141 नए मरीज़ मिले हैं । लखनऊ में 14 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। कानपुर में 11, बरेली में 5 मरीजों की मौत, अभी तक 53357 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। यूपी में कोरोना के 37834 एक्टिव मामले हैं ।इस बीच गृहमंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव होने की खबर पर राहुल गाँधी ने अमित शाह के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की है । ममता बनर्जी ने शाह के लिए प्रार्थना की,अमित शाह जल्द से जल्द ठीक हो,अरविंद केजरीवाल ने भी शाह के लिए प्रार्थना की है । राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी ने प्रार्थना की, अमित शाह मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here