विश्व स्वास्थ्य संगठन की चेतावनी कोरोना वायरस को हराने के लिए कभी भी कोई सटीक समाधान मिल ही ना पाए

जायज़ा डेली न्यूज़ लखनऊ (संवाददाता) राजधानी लखनऊ में 507 नए मरीज मिले हैं। यूपी में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी है। एक दिन में रिकॉर्ड नए मरीज मिल रहे हैं। 24 घंटे में यूपी में 4473 मरीज मिले हैं। 24 घंटे में 50 कोरोना मरीजों की मौत हुई है । अबतक यूपी में 1778 मरीजों की मौत, 24 घंटे में लखनऊ में 507 मरीज मिले हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी दी है कि बहुत संभव है कि कोरोना वायरस को हराने के लिए कभी भी कोई सटीक समाधान मिल ही ना पाए।विश्व स्वास्थ्य संगठन के डायरेक्टर जनरल टेड्रोस एडहनॉम गिब्रयेसॉस ने एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधिक करते हुए ये बात कही।उन्होंने कहा, “फ़िलहाल इस वायरस के लिए कोई सटीक और पक्के तौर पर इलाज उपलब्ध नहीं है और हो सकता है कि कभी ना हो।”विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से यह बयान ऐसे समय में आया है जब ठीक एक दिन पहले संगठन की ओर से कहा गया था कि यह महामारी अभी और अधिक दिनों तक बनी रह सकती है। हालांकि दुनियाभर में कोरोना वायरस से निपटने के लिए वैक्सीन तैयार की जा रही है और ट्रायल हो रहे हैं लेकिन अभी तक पक्के तौर पर कोई वैक्सीन बाज़ार में नहीं है।पिछले महीने ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी ने घोषणा की थी कि उनकी ईजाद की गई वैक्सीन ट्रायल में सुरक्षित पायी गई है और यह रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ावा देने का काम करती है. अब इस वैक्सीन का अगला ट्रायल क़रीब दस हज़ार लोगों पर होना है।

चेयरमैन लखनऊ महानगर सर्राफा एसोसिएशन के चेयरमैन विनोद माहेश्वरी ने कहा हैकि हजरतगंज हलवासिया स्थित ब्रांडेड शोरूम TBZ ज्वेलर्स के कर्मचारी कोरोना पाए गए हैं। लेकिन कंपनी ने बदनामी ना हो और शोरूम ना बंद हो जाए इसलिए आम जनता से छुपाते हुए आज भी शोरूम खोले हुए हैं और ना ही शोरूम को सैनिटाइज करवाया गया है।TBZ ज्वेलर्स को अपने सभी स्टाफ की जांच कराकर अपने प्रतिष्ठान को सैनिटाइज करवाना चाहिए।महामारी का नियम इन ब्रांडेड कंपनी पर नहीं है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here