कश्मीरी मोहल्ला मे लड़के को कोरोना

आज कश्मीरी मोहल्ला मे मस्जिद मलका किश्वर के पास एक लड़के को कोरोना पॉज़िटिव पाए जाने पर इलाक़े को सील कर दिया गया है।हालाँकि उसकी जाँच चरक मे हुई थी और चरक से कराई गई जाँच कई बार गलत पाई गई है कुछ दिन पहले ये लड़का मस्जिद की पुताई करते वक़्त गिर पड़ा था जिस से उसका हाथ टूट गया था डॉ ने ऑपरेशन करने से पहले चरक से जाँच कराई जो पॉज़िटिव आई है।

 

जायज़ा डेली न्यूज़ लखनऊ(संवाददाता) यूपी पिछले 24 घण्टे में 2983 कोरोना पॉज़िटिव मिले हैं ।लखनऊ में संकट गहराता जा रहा कोरोना मरीज़ो की संख्या मे तेज़ी से इज़ाफ़ा हो रहा है आज लखनऊ मे 611 नए कोरोना पॉज़िटिव मिले है । कानपुर नगर, वाराणसी और प्रयागराज में कोरोना की बाढ़ सीआ गई है।बलिया और जौनपुर में भी 1000 से ज़्यादा कोरोना एक्टिव केस हैं यूपी में 1 लाख के पार पहुंचे कोरोना मरीज़, अभी तक 1 लाख 310 कोरोना मरीज़ सामने आए। पिछले 24 घन्टे में 2983 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं । और 41 लोगों की मौत हो गई है । सिटी मांटेसरी स्कूल लखनऊ के संस्थापक श्री जगदीश गांधी भी हुए कोरोनावायरस से संक्रमित।सीएमएस के संस्थापक का खाना बनाने वाला बावर्ची भी निकला था कोरोना संक्रमित।लखनऊ के सिटी मोंटेसरी स्कूल के संस्थापक हुए कोरोना संक्रमित पाए गए है। लखनऊ के सबसे बड़े School CMS के संस्थापक जगदीश गांधी की 85 साल है उम्र है। बावर्ची के जरिए फैला संक्रमण है । गांधीजी को कल से 100.3 बुखार आने के कारण कोरोना टेस्ट कराया गया था। अभी आयी रिपोर्ट में उनको कोरोना पॉजिटव पाया गया है। हालांकि हल्का बुखार है, ऑक्सीजन लेवल 99% है, सब कुछ ठीक है, पेरासिटामोल ली है दो बार। पर age ज़्यादा होने की वजह से डॉक्टर की सलाह पर PGI में एडमिट किया गया है। लक्षण मामूली पाए गए लेकिन उम्र को देखते हुए भर्ती कराया जा रहा है। आरटीओ कार्यालय ट्रांसपोर्ट नगर में कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिला है । कर्मचारी की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कार्यालय में अफरा तफरी मची गई । कार्यालय ट्रांसपोर्टनगर 4 से 6 अगस्त तक किया गया बंद। पूरे कार्यालय परिसर को किया जायेगा सैनिटाइज।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here