लेबनान मे तबाही का मंज़र
लेबनान की राजधानी बेरुत में हुए जानलेवा धमाकों के बाद गुमशुदा लोगों की तलाश का काम अभी भी जारी है। राहत कार्यों में जुटे लोग 100 से भी ज़्यादा लोगों की तलाश कर रहे हैं जिनकी धमाके के बाद से कोई खोज खबर नहीं मिल पा रही है । मंगलवार को हुए इन धमाकों में कम से कम सौ लोगों की मौत हो गई और चार हज़ार से भी ज़्यादा लोग घायल हुए हैं। बेरुत के बंदरगाह इलाके में हुए इन धमाकों से पूरा शहर ही हिल गया था। राष्ट्रपति माइकल इयोन ने बताया कि असुरक्षित गोदामों में रखे गए 2750 टन अमोनियम नाइट्रेट की वजह से ये धमाका हुआ था ।

 

जायज़ा डेली न्यूज़ दिल्ली(संवाददाता) सरकार ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जाँच सीबीआई से कराने की बिहार सरकार की सिफ़ारिश मान ली है। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने ये जानकारी सुप्रीम कोर्ट को दी है। बिहार पुलिस की जाँच को चुनौती देने वाली रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई कर रहा है. जस्टिस ह्रषिकेश रॉय इस मामले की सुनवाई कर रहे हैं। रिया चक्रवर्ती ने अपनी याचिका में बिहार में शुरू की गई जाँच को चुनौती देते हुए मुंबई में जाँच कराने की अपील की है। पिछले दिनों सुशांत सिंह के पिता केके सिंह ने पटना पुलिस में रिया चक्रवर्ती के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की थी. सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने रिया चक्रवर्ती के ख़िलाफ़ एफ़आईआर में पैसा ऐंठने और आत्महत्या के लिए उकसाने की बात कही है। सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को अपने मुंबई स्थित घर पर मृत पाए गए थे. मुंबई पुलिस इस मामले को आत्महत्या मान कर जाँच कर रही है। मुंबई पुलिस ने इस मामले में रिया चक्रवर्ती समेत हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री की कई नामचीन हस्तियों से पूछताछ की है. इनमें महेश भट्ट से लेकर संजय लीला भंसाली तक शामिल हैं। एक दिन पहले ही बिहार सरकार ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले की जाँच सीबीआई को सौंपने की सिफ़ारिश की थी। हालांकि महाराष्ट्र सरकार पहले ही सीबीआई से जाँच कराने की मांग को ठुकरा चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here