जायज़ा डेली न्यूज़ दिल्ली (संवददाता ) सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती और उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती समेत छह लोगों के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की है। एफ़आईआर में संध्या चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा और श्रुति मोदी का भी नाम है।सीबीआई ने इन सब पर आईपीसी के सेक्शन 420 (धोखाधड़ी), 506 (डराने-धमकाने) और 120-बी (आपराधिक) साज़िश समेत कई अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। हाल ही में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुशांत सिंह मामले की सीबीआई जांच कराने की सिफारिश की थी, जिसे केंद्र सरकार ने स्वीकार कर लिया था। सुशांत की गर्लफ़्रेंड रही रिया चक्रवर्ती ने उनकी मौत के एक महीने बाद ट्वीट कर गृह मंत्री अमित शाह से सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जाँच सीबीआई से कराने की मांग की थी। सुशांत की गर्लफ़्रेंड रही रिया चक्रवर्ती ने उनकी मौत के एक महीने बाद ट्वीट कर गृह मंत्री अमित शाह से सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जाँच सीबीआई से कराने की मांग की थी।उन्होंने लिखा था, “सर, मैं सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ़्रेंड हूं. सुशांत की मौत के एक महीने गुज़र गए. मुझे सरकार में पूरा भरोसा है. मैं चाहती हूं कि इस मामले में इंसाफ़ सुनिश्चित हो, इसलिए इसकी जांच सीबीआई से कराई जाए. मैं बस ये जानना चाहती हूं कि सुशांत ने किस दबाव में इतना बड़ा क़दम उठाया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here