जायज़ा डेली न्यूज़ दिल्ली (संवाददाता) अभी-अभी मिली ख़बर के मुताबिक़ एयर इंडिया एक्सप्रेस का बोइंग-737 विमान केरल के कालीकट में हादसे का शिकार हो गया है। 16 लोगों के मरने की खबर आरही है । चालक दल के सदस्यों समेत 191 यात्रियों को दुबई से लेकर आ रहा ये विमान थोड़ी देर पहले कालीकट एयरपोर्ट पर लैंड करते वक़्त रनवे से आगे निकल गया। समाचार एजेंसी एएनआई ने डीजीसीए (नागरिक विमानन) महानिदेशालय के हवाले से बताया है ।कि विमान लैंडिंग के दौरान एक घाटी में गिरकर दो टुकड़ों में बिखर गया. डीजीसीए का कहना है कि लैंडिंग के वक़्त विज़बिलिटी 2000 मीटर थी। डीजीसीए ने इस मामले में विस्तृत जांच के आदेश भी दिए हैं।सभी यात्रियों को बचाए जाने के लिए ऑपरेशन जारी है. मिली जानकारी के मुताबिक़ विमान हादसाग्रस्त हो गया है लेकिन इसमें आग नहीं लगी है। इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केरल के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हादसे के बाद सोशल मीडिया पर दुख जताया है।वहीं आज केरल के इडुक्की ज़िले में हुए एक भीषण भूस्खलन में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई है और 60 लोगों लापता हैं| आशंका जताई जा रही है कि कम से कम 60 लोग अब भी दबे हुए हैं। केरल के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन ने बताया है कि अब तक 15 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है और 50 लोगों को बचाया जा चुका है।ये हादसा पर्यटकों के लिए मशहूर शहर मुन्नार के राजामलई इलाके में हुआ है. केरल के राजस्व मंत्री ई. चंद्रशेखर ने इसे ‘बड़ी त्रासदी’ बताया है और कहा है कि कई लोग अब भी चट्टानों और कीचड़ में दबे हुए हैं। उन्होंने लिखा, “इडुक्की के राजामलई के भूस्खलन में हुई मौतों से दुखी हूं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं. मैं घायलों के जल्दी ठीक होने की दुआ करता हूं. एनडीआरएफ़ और प्रशासन ज़मीनी स्तर पर मिलकर काम कर रहे हैं और ज़रूरी मदद कर दे रहे हैं.” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर हादसे पर दुख ज़ाहिर किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here