जायज़ा डेली न्यूज़ दिल्ली (संवाददाता) कोझिकोड में हुए विमान हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई है और क़रीब 20 यात्री बुरी तरह जख़्मी हैं।यात्रियों का इलाज मल्लपुरम और कोझिकोड के अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. यह विमान दुबई से लौट रहा था और इसमें चालक दल समेत 190 यात्री सवार थे।केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी का बयान आया हैकि हादसे में 2 पायलट समेत 18 लोगों की मौत हुई है, ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। 127 लोग अस्पताल में भर्ती हैं, शुक्र है कि विमान में आग नहीं लगी, मैं कोझिकोड एयरपोर्ट जा रहा हूं। इस बीच नागरिक उड्डयन निदेशालय ने कहा है कि ये हादसा शुक्रवार रात को हुआ था। हादसे के समय भारी बारिश हो रही थी और विज़ीबिलिटी कम थी, लैंडिग करते समय विमान रनवे से हट कर आगे 35 फीट घाटी में गिर गया और दो टुकड़ों में बट गया ,जहां विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की एक वजह जहां तेज़ बारिश के कारण विज़ीबिलिटी की कमी को माना जा रहा है वहीं जानकार इसकी वजह कोझिकोड के टेबल टॉप रनवे को भी मान रहे हैं। एनडीआरएफ़ के डीजी एसएन प्रधान ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा कि “विमान 30 से 35 फीट तक नीचे गिरा है. हो सकता है कि इसी कारण विमान दो टुकड़ों में टूट गया. हमें यह ज़रूर समझना होगा कि यह एक टेबल-टॉप रनवे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here