जायज़ा डेली न्यूज़ दिल्ली(संवाददाता) अमरीकी खुफ़िया एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने चेतावनी दी है कि चीन, रूस और ईरान इस साल होने वाले अमरीकी राष्ट्रपति चुनावों को प्रभावित करने वाले देशों में शामिल हैं।अमरीका के नेशनल काउंटर इंटेलिजेंस एंड सिक्योरिटी सेंटर के निदेशक विलियम एवानीना ने कहा है कि विदेशी ताक़तें अमरीका में वोटिंग को प्रभावित करने के लिए ‘ख़ुफ़िया और अधिक प्रभाव डालने वाले तरीकों’ का उपयोग कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि “ये देश चाहते हैं कि अमरीकी चुनाव के नतीजे ‘उनकी प्राथमिकताओं के अनुसार’ हों, इसलिए अमरीकी मतदाताओं की प्राथमिकताओं को प्रभावित करने कोशिश की जा रही है. इसी नज़रिये से अमरीका में हलचल पैदा करने की भी कोशिशें हो रही हैं और इन देशों द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि अमरीकी लोगों में यहाँ की लोकतांत्रिक व्यवस्था के प्रति अविश्वास पैदा किया जाये.”हालांकि, काउंटर इंटेलिजेंस चीफ़ ने यह भी बोला है कि “हमारे विरोधियों के लिए अमरीकी चुनाव के नतीजों को बहुत ज़्यादा प्रभावित कर पाना मुश्किल होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here