लखनऊ मे एम्बुलेंस कर्मचारियों से मिलेंगे जिलाधिकारी, कोविड-19 के कॉल सेंटर में मुलाकात करेंगे,GVK कंपनी ने 6 माह से वेतन नहीं दिया है,एम्बुलेंस चालकों ने प्रदेश में चक्का जाम किया है ।चालकों की समस्याओं पर डीएम बात करेंगे।
दिल्ली-230 स्पेशल ट्रेनों को छोड़कर बाकी सभी ट्रेनें 30 सितम्बर तक रद्द
230 स्पेशल ट्रेनें चलती रहेंगी।

यूपी में कोरोना से निपटने के लिए लखनऊ समेत 6 जिलों में नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं।लखनऊ मे राजकमल यादव, नोडल अधिकारी नामित

यूपी के 6 पीसीएस अधिकारी कोरोना पॉज़िटिव

जायज़ा डेली न्यूज़ (संवाददाता)कोरोना के आज भी राजधानी लखनऊ मे 629 नए मरीज़ रिपोर्ट किये गए ।ये अकड़ा लगातार बढ़ रहा है।इस बीच मेंहदी गंज की एक महिला और फैज़ाबाद के एक शख्स का इंतेक़ाल हो गया दोनों की तद्फीन कश्मीरी मोहल्ला के पार्षद लईक़ आग़ा की मदद से अमल मे आई ।लईक़ आग़ा ने बताया कि नफिस रिज़वी जो फैजा़बाद से आकर लखनऊ के किसी निजी अस्पताल में ज़ेरे इलाज थे आज उनका कोरोना से इंतकाल होगया।जिनकी मिट्टी मलका जहां की कर्बला में 10:00 बजे तक दफन की जाएगी उन्होंने बतायाआज दिन में फिरदौस फातमा जिनका इंतकाल किसी निजी अस्पताल में करो ना होने की वजह से हुआ की जिनकी मिट्टी कर्बला मलका जहां में 6:00 बजे दफन की गई जो मेहंदी गंज लखनऊ की रहने वाली थी। राजधानी लखनऊ में आज मिले 629 कोरोना के नए संक्रमित रोगी मिले हैं।PCS संदीप गुप्ता ADM FR बाराबंकी करोना पॉजीटिव पाए गए हैं ।इस तरहां PCS विवेक श्रीवास्तव ADM City कानपुर करोना पॉजीटिव हैं ,PCS नीता यादव CRO बस्ती करोना पॉजिटिव , PCS राकेश कुमार गुप्ता 2 ADM न्यायिक उन्नाव करोना पॉजीटिव ,PCS सुनील त्रिवेदी SDM तिलोई अमेठी करोना पॉजिटिव पाए गए हैं । यूपी में पिछले 24 घण्टे में 4197 कोरोना पॉज़िटिव मिले हैं जबकि अब तक 2120 संक्रमितों की मौत हो चुकी है प्रदेश में 47878 एक्टिव केस 629 कोरोना पॉज़िटिव मिले हैं । अब तक 149 की मौत हुई है ।कानपुर में आज 269 कोरोना पॉज़िटिव मिले, पिछले 24 घण्टे में 9 की मौते भी हुई हैं ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here