लखनऊ से सीधे कानपुर जाएगा कमला रानी का शव

जायज़ा डेली न्यूज़ लखनऊ (संवाददाता) उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री कमला रानी वरुण का कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया है। वे 18 जुलाई को कोरोना से संक्रमित हुई थीं।बाद में इलाज के लिए उन्हें लखनऊ स्थित एसजीपीजीआई में दाख़िल कराया गया था जहां रविवार सुबह उनकी मौत हो गयी उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन ,मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनकी मौत पर दुःख व्यक्त किया है ।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके निधन पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतृप्त परिजनों को अपनी गंभीर संवेदना व्यक्त की है। योगी ने कहा, ”विगत कई दिनों से प्रदेश के प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान एसजीपीजीआई में उनका उपचार चल रहा था । वह कोरोना पाजिटिव थीं । आज सुबह उनका दु:खद निधन हुआ है ।” उन्होंने कहा कि श्रीमती कमल रानी वरूण एक लोकप्रिय जन नेता और वरिष्ठ समाजसेवी थीं । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्री मंत्री कमला रानी के निधन पर गहरा दुख जताया है और रविवार को अयोध्या जाने का अपना कार्यक्रम निरस्त कर दिया है।कमला रानी यूपी सरकार में तकनीकी शिक्षा मंत्री थीं।साल 2017 में बीजेपी ने उन्हें कानपुर की घाटमपुर सीट से चुनावी मैदान में उतारा था ।वे इस सीट से जीतने वाली पार्टी की पहली विधायक थीं. अभी पिछले साल ही उन्हें राज्य कैबिनेट में मंत्री बनाया गया था. कमला रानी सांसद भी रह चुकी हैं। लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने प्रदेश की प्राविधिक शिक्षा मंत्री श्रीमती कमल रानी वरुण के आकस्मिक निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है ।अपने शोक संदेश में राज्यपाल ने कहा कि कमल रानी का अचानक निधन स्तब्धकारी है ।वे लोकसभा के सदस्य के रूप में काफी सक्रिय रही। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना एवं सहानुभूति व्यक्त की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here