31 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली से पहले विजयादशमी पर बोनस का तोहफा
जायज़ा डेली न्यूज़ दिल्ली (संवाददाता)केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि बोनस को सिंगल इंस्टॉलमेंट में जारी किया जाएगा। डीबीटी के जरिए मनी ट्रांसफर विजयादशमी से पहले कर दिया जाएगा।डिमांड में तेजी लाने के लिए सरकार लगातार कोशिश कर रही है। इसी सिलसिले में आज कैबिनेट ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए प्रॉडक्टिविटी और नॉन-प्रॉडक्टिविटी लिंक्ड बोनस का ऐलान किया है। सरकार के इस ऐलान से 30 लाख 67 हजार नॉन-गजेटेड सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को लाभ मिलेगा।इस घोषणा के बाद सरकारी खजाने पर 3737 करोड़ का बोझ बढ़ेगा। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि बोनस को सिंगल इंस्टॉलमेंट में जारी किया जाएगा। यह रकम डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए विजयादशमी से पहले सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को जारी कर दिया जाएगा।जानकारी के मुताबिक बोनस का फायदा 17 लाख नॉन गजेटेड कर्मचारियों जिसमें रेलवे, पोस्ट ऑफिस, ईपीएफओ, ईएसआईसी के कर्मचारी शामिल होंगे। इन्हें बोनस के रूप में करीब 2791 करोड़ रुपये जारी किए जाएंगे। बाकी 13 लाख कर्मचारियों को नॉन प्रॉडक्टिविटी लिंक्ड बोनस के रूप में 946 करोड़ जारी किए जाएंगे।इससे पहले सरकार LTC कैश वाउचर स्कीम लेकर आई थी। जैसा कि हम जानते हैं लीव ट्रैवल कंपेनसेशन का फायदा 4 सालों के ब्लॉक में मिलता है। वह ब्लॉक इसी साल यानी 2020 में समाप्त हो रहा है। कोरोना के कारण लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं। ऐसे में सरकार ने घोषणा की थी कि LTC का तीन गुना खर्च कर इसका फायदा उठाया जा सकता है। इसके अलावा 10 हजार रुपये के फेस्टिवल अडवांस की भी घोषणा की गई थी, जिसे सरकारी कर्मचारी उठा सकते हैं।कोरोना के कारण इंडियन इकॉनमी की हालत खराब है। यह डिमांड और सप्लाई, दोनों तरफ से प्रभावित है। ऐसे में डिमांड को बूस्ट करने के लिए सरकार की तरफ से छोटे-छोटे और प्रभावी उपाय किए जा रहे हैं। बोनस की घोषणा से 30 लाख कर्मचारियों के हाथों में 3700 करोड़ जाएंगे।यह त्योहारी मौसम है। ऐसे में वे इसे खर्च करेंगे।इससे पहले 10 हजार फेस्टिवल अडवांस की जो घोषणा की गई थी,उसका भी मकसद खर्च में तेजी लाना है।

पुराने साथी बीजेपी का साथ क्यों छोड़ रहे हैं पार्टी विचार करना चाहिएउद्धव ठाकरे
जायज़ा डेली न्यूज़ मुंबई (संवाददाता) महाराष्ट्र में बीजेपी के पुराने नेता एकनाथ खडसे के एनसीपी जॉइन करने के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है।महाराष्ट्र के ओस्मानाबाद में मीडिया से बात करते हुए उद्धव ने कहा कि बीजेपी के सभी पुराने साथी अब उसका साथ छोड़ रहे हैं। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी को इसपर विचार करना चाहिए कि जब वह सफलता के शीर्ष पर होने का दावा कर रही है, ऐसे वक्त में उसकी नींव क्यों दरकने लगी है। ठाकरे ने कहा कि एकनाथ खडसे उन नेताओं में शामिल हैं, जिन्होंने बीजेपी को महाराष्ट्र में खड़ा किया था।एकनाथ खडसे के बीजेपी छोड़ने की बात कहने के बाद उद्धव ठाकरे ने मीडिया से बात की। ठाकरे ने कहा कि एकनाथ खडसे उन नेताओं में शुमार रहे हैं, जिन्होंने प्रमोद महाजन और गोपीनाथ मुंडे जैसे नेताओं के साथ महाराष्ट्र में बीजेपी का विस्तार किया था। वो प्रदेश में पार्टी की नींव बनाने वाले नेताओं में से एक रहे हैं, ऐसे में बीजेपी को यह सोचना चाहिए कि जब वह सफलता के शीर्ष पर है, तब उसकी नींव क्यों दरक रही है। ठाकरे ने कहा कि कोई कितना भी शीर्ष पर पहुंच जाए, लेकिन अगर उसके आधार को बनाने वाले लोग उसके साथ नहीं हैं तो इस सफलता का कोई अर्थ नहीं।उद्धव ने कहा कि पूर्व में बीजेपी के सबसे पुराने सहयोगी शिवसेना ने उसका साथ छोड़ा। इसके बाद अकाली दल भी उसके नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन से अलग हो गया। इन सब के बीच अब एकनाथ खडसे जैसे नेता बीजेपी छोड़कर जा रहे हैं, इसे देखते हुए पार्टी को अब हालात पर विचार करना चाहिए। उद्धव ने कहा कि एकनाथ खडसे एक योद्धा किस्म के नेता हैं और उन्होंने महाराष्ट्र के लोगों के लिए बहुत काम किया है। मैं बीजेपी का एक पुराना मित्र रहा हूं, ऐसे में एक दोस्त के नजरिए से मेरी सलाह है कि पार्टी को इन बातों पर विचार करना चाहिए।

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here