IAS सुशील कुमार मौर्य

जायजा डेली न्यूज़ लखनऊ संवाददाता उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज भी कोरोना मरीजों की संख्या कम नहीं हुई आज उत्तर प्रदेश में 5649 और लखनऊ में 950 नए से कोरोना के मरीज मिले हैं इस बीच एक आईएएस अधिकारी कि आज पीजीआई में कोरोना दुखद मौत हो गई IAS सुशील कुमार मौर्य का देहांत आज सुबह लखनऊ के पीजीआई में हो गया,जनपद आजमगढ़ के कोतवाली फूलपुर के निरीक्षक शेर सिंह तोमर की कोरोना पॉजिटिव होने से आज लखनऊ के चंदन हॉस्पिटल में निधन हो गया। वह पिछले 1 सप्ताह से चंदन हॉस्पिटल में अपना कोरोना का उपचार करा रहे थे हालत काफी गंभीर हो गई थी, जिसके बाद आज उनका निधन हो गया । कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या के बाद राजधानी के सभी अस्पतालों में आईसीयू मैं मरीजों के लिए जगह नहीं बची है सूचना के मुताबिक कई गंभीर मरीज बेड खाली होने के लिए इंतजार की सूची में एच डी यू और आईसीयू के लिए रस्साकशी का आलम है सभी अस्पतालों को मिलाकर 851 बैठे हैं जिसमें 282 बेड आईसीयू के और 569 एच डी यू के हैं लेकिन मरीजों की संख्या इससे दोगुनी होने की वजह से यह मारामारी का आलम ऐसी हो ना मिलने की वजह से मौतों का ग्राफ भी बढ़ रहा है।बरेली के डीेएम नितीश कुमार की तबीयत बिगड़ी कोरोना पॉज़ीटिव नितीश हॉस्पिटल में भर्ती कराये गये।उधर नगर आयुक्त अलीगढ़ सत्य प्रकाश पटेल भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं ।उत्तर प्रदेश सरकार के कद्दावर मंत्री सतीश महाना की बहू का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया सतीश महाना के पुत्र करन महाना की पत्नी राधिका महाना की इलाज चल रहा था परन्तु इलाज के दौरान निधन हो गया वही मंत्री सतीश महाना PGI में भर्ती ,तबीयत बिगड़ने पर भर्ती कराए गए,फेफड़े में संक्रमण बढ़ने के बाद भर्ती किया गे है।उधर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार देश में रिकॉर्ड पहली बार 24 घंटे में 90000 से ज्यादा कोरोना मरीज मिले हैं। कुल आंकड़ा 42 लाख के पार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 90,802 नए मामले सामने आए और 1,016 मौतें हुईं हैं । देश में अब COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 42,04,614 है जिसमें 8,82,542 सक्रिय मामले 32,50,429 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 71,642 मौतें शामिल हैं ।अटॉर्नी जनरल वेणुगोपाल सहकर्मी के COVID -19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद क्वारंटीन हुए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू द्वारा सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया गया कि भारत के अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल एक सहकर्मी के COVID -19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद क्वारंटीन में हैं। न्यायमूर्ति एल नागेश्वर राव और न्यायमूर्ति हेमंत गुप्ता की पीठ विभिन्न न्यायाधिकरणों की नियुक्ति से संबंधित एक मामले की सुनवाई कर रही थी जब एएसजी ने इस आधार पर सुनवाई को टालने की मांग की कि एजी क्वारंटीन में हैं।

आज लखनऊ मेट्रो फिर से शुरू हो गई मेट्रो के यात्रियों को सेनीटाइज करने की व्यवस्था की गई मेट्रो के प्रबंध निदेशक ने इस अवसर पर यात्रियों से बातचीत की और उन्हें गाइडलाइन समझाए प्रबंधक निदेशक कुमार केशव ने यात्रियों से बातचीत की और उनकी प्रतिक्रिया जानी वह चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से लेकर मुंशी पुलिया तक यात्रियों के साथ सफर कर रहे थे इस अवसर पर मेट्रो ट्रेनों में साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया गया रखा गया और उसे सैनिटाइज किया गया निदेशक केशव कुमार मुंशी पुलिया से हजरतगंज तक मेट्रो स्टेशन के सुरक्षा व्यवस्था और सैनिटाइजेशन तथा यात्रियों को से प्रतिक्रिया जानी

पूर्व विधायक निर्वेंद्र कुमार मिश्रा की मौत का कारण हार्ट अटैक


पूर्व विधायक निर्वेंद्र कुमार मिश्रा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हार्ट अटैक को बताया गया है. शरीर पर किसी भी प्रकार के चोट के निशान की बात नहीं कही गई है। पोस्टमार्टम तीन डॉक्टरों के पैनल ने किया है। कल पूर्व विधायक की जमीनी विवाद में वाद-विवाद के दौरान तबियत खराब हुई थी, जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी। घर वालों ने बताया कि पिछले वर्ष उनकी बाईपास सर्जरी हुई थी|उधर सूचना मिली है कि आईजी रेंज लखनऊ के लखीमपुर जाने के बाद विधायक हत्त्याकांड मामले में बताया जनपद खीरी के थाना संपूर्णानगर नगर के तिकोनिया पडुवा में घटित घटना के दृष्टिगत एक तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया गया है, इस कमेटी में 1-अपर पुलिस अधीक्षक खीरी 2’क्षेत्राधिकारी सिधौली जनपद सीतापुर 3-निरीक्षक क्राइम ब्रांच सीतापुर होंगे।उपरोक्त कमेटी क्षेत्राधिकारी पलिया कुलदीप कुकरेती व अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका की जांच करेगी तथा तीन दिवस के समयबद्ध अवधि में अपनी जांच आख्या प्रस्तुत करेगी।आज के घटनाक्रम में बरती गई लापरवाही व जमीनी विवाद में सम्यक रूप से कार्यवाही न करने के आरोप में चौकी प्रभारी पडुआ थाना संपूर्णानगर व दो बीट आरक्षियो को निलंबित किया गया।क्षेत्राधिकारी पलिया कुलदीप कुकरेती को तत्काल प्रभाव से मुख्यालय अटैच किया गया है तथा क्षेत्राअधिकारी पलिया का प्रभार क्षेत्राधिकारी निघासन को दिया गया।जिलाधिकारी लखीमपुर खीरी द्वारा इस प्रकरण में राजस्व से संबंधित विवाद की जांच हेतु एक जांच कमेटी का गठन किया गया है ।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here