कानपुर मे बंद रहा सर्राफ़ा ,बरेली मे 15 दिन बाजार बंद करने की मांग, लखनऊ मे भी चर्चा

यू पी मे कोरोना मरीज़ो की बढ़ती संख्या के बाद व्यापारियों की तरफ दोबारा लॉक डाउन के मांग की जा रही है कानपुर मे आज 3 मौतों और 54 नए मरीज़ मिलने के बाद व्यापारियों ने खुद दुकाने बंद करवा दी लखनऊ मे आज 20 नए मरीज़ मिले है 2 मौते भी हुई हैं लखनऊ के व्यापारी भी तक लखनऊ मे व्यापार बंद किये जाने पर विचार कर रहे हैं| लखनऊ सर्राफा और चौक के दुकानदारो मे दोबारा बाज़ारो को बन्द करने की मांग पर विचार विमर्श हो रहा है | यू पी मे कोरोना मरीज़ो की बढ़ती संख्या के बाद व्यापारियों की तरफ दोबारा लॉक डाउन की मांग की जा रही है | उधर बरेली में कोरोना का कहार लगातार बढ़ता जा रहा है। ज़िले में आज 49 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। अब तक कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या 435 हो चुकी है। कोरोना एक्टिव केस की संख्या 245 बताई जा रही है जब की 173 मरीज हो डिस्चार्ज हो चुके है। 17 मरीज की अब तक मौत हो चुकी है। एसीएमओ डॉ रंजन गौतम ने जानकारी दी है। विभाग मरीजों की कुंडली खंगाल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here