जायज़ा डेली न्यूज़ दिल्ली संवाददाता, बड़ी अजीब विडंबना है बीजेपी उस शख्स को बुलंदशहर मे पीएम जनकल्याण योजना अभियान का महामंत्री बनाया दिया जो ज़िले के चर्चित इंस्पेक्टर सुबोध हत्याकांड का मुख्य आरोपी है । शिखर अग्रवाल अब पीएम जनकल्याण योजना अभियान का प्रचार करेगा ।इंस्पेक्टर सुबोध सिंह हत्याकांड में आरोपी शिखर अग्रवाल अभी ज़मानत पर बाहर है ।इस हत्याकांड मे इंस्पेक्टर सुबोध को बेरहमी से क़त्ल कर दिया गया था ।हालांकि बीजेपी का कहना है कि उनका न तो इस संस्था से और न ही इस मनोनयन से कोई लेना-देना है साल 2018 में बुलंदशहर के स्याना में हुई हिंसा के एक अभियुक्त शिखर अग्रवाल को प्रधानमंत्री जनजागरूकतअभियान नाम की एक संस्था ने बुलंदशहर ज़िले के महामंत्री के तौर पर मनोनीत किया है। पार्टी के बुलंदशहर ज़िले के महामंत्री संजय गूजर कहते हैं कि यह संस्था एक एनजीओ है और पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से इसका कोई वास्ता नहीं है।वो कहते हैं, “आपने संस्था का प्रमाण पत्र देखा होगा, उसमें न तो बीजेपा का झंडा है और न ही उसका चुनाव निशान कमल का फूल है. उस संस्था से बीजेपी का कोई-लेना देना नहीं है. उनकी अपनी इकाई है, अपना संगठन है.। किसी को भी कोई पद देने के लिए वो लोग स्वतंत्र हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here