जायज़ा डेली न्यूज़ लखनऊ (संवाददाता ) राजधानी लखनऊ मे आज नए कोरोनो मरीज़ों की संख्या 663 है लखनऊ मे कोरोना मरीज़ो की तादाद मे कोई कमी नहीं हो रही है। जबकि उत्तर प्रदेश मे 4800 नए पॉज़िटिव मरीज़ मेले हैं और 47 मौतें रिपोर्ट की गई हैं यूपी मे अब ऐक्टिव केस 46177 हो गए हैं । उधर आज लखनऊ हजरतगंज कोतवाली परिसर स्थित साइबर क्राइम सेल 24 घण्टे के लिए बंद कर दिया गया है। साइबर सेल के एसीपी सहित 14 पुलिसकर्मी क्वारन्टीन हो गए हैं। कल जालसाज़ों को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार किए गए 9 में 3 जालसाज निकले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे । सिविल हॉस्पिटल में जांच के बाद खुलासा हुआ था। तीनो को भर्ती कराने के लिए साथ मे गए पुलिसकर्मी रहे कई घण्टे भटकते रहे। बीते गुरुवार को साइबर सेल ने पेंशन धारकों के खातों से ठगी करने वाले 9 जालसाजों को गिरफ्तार किया था। कश्मीरी मोहल्ला वार्ड के पार्षद लईक़ आगा़ ने बताया की आज कश्मीरी मोहल्ला वार्ड अंतर्गत हातानूर बेग, दफती मिल मे एक मरीज़ अनवर पॉज़िटिव पाये गए हैं। घर के आस-पास सेनीटाइज करा दिया गया है । लपरवाही का ये आलम है कि अली कालोनी में एक मोमिना का की कोविड रिपोर्ट पाज़ीटिव आई। है दो दिन से फोन कर करके थक गये लेकिन एम्बुलेंस अभी तक नहीं आई । पीड़िता के नवासे का नम्बर 919580661018 है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here