जायज़ा डेली न्यूज़ लखनऊ उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के रामपुर से सांसद मोहम्मद आजम खान को सीतापुर जेल में वीआईपी ट्रीटमेंट दिए जाने के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। शासन के पास इसकी शिकायत मिलने के बाद इसको लेकर जांच बैठा दी गई है। दरअसल पूर्व कांग्रेसी नेता फैसल खान लाला ने शासन के पास शिकायत की थी कि सीतापुर जेल में आजम को वीवीआईपी ट्रीटमेंट दी जा रही है। शिकायतकर्ता पूर्व कांग्रेसी नेता फैसल खान लाला को बयान दर्ज कराने के लिए डीआईजी जेल ने 20 अगस्त को मुख्यालय बुलाया है। सपा सांसद आजम खान, विधायक पत्नी डॉ तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम खान के साथ फरवरी माह से सीतापुर की जेल में बंद हैं। उन्हें अभी तक कई मामलों में जमानत मिलने के बावजूद कई अन्य मामलों में कोर्ट से राहत का इंतजार है। पूर्व कांग्रेसी नेता फैसल लाला ने पिछले दिनों गृह मंत्रालय सहित उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी को पत्र लिखकर सीतापुर जेल में सांसद आजम खान को वीआईपी ट्रीटमेंट दिए जाने का आरोप लगाया था। आजम खान को मोबाइल दिए जाने और फाइव स्टार की सुविधाएं दिए जाने का आरोप फैसल लाला ने आरोप लगाया था कि सीतापुर जेल में आजम खान को मोबाइल दिया गया है। साथ ही फाइव स्टार होटल का खाना जेल प्रशासन द्वारा दिया जा रहा है। फैसल लाला ने पत्र में अपनी हत्या की भी आशंका जताई है। शिकायती पत्र पर संज्ञान लेते हुए शासन ने इस मामले में जांच बैठा दी है। पुलिस महानिदेशक कारागार विभाग लखनऊ ने उप महानिरीक्षक कारागार संजीव त्रिपाठी को मामले की जांच सौंपी है। संजीव त्रिपाठी ने फैसल लाला को पत्र लिखकर 20 अगस्त को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया है। सरकार बदलने के बाद से ही सपा सांसद आजम खां की मुश्किलें बढ़ गईं हैं। उनके उपर तमाम फर्जीवाड़ा करने के आरोप उन पर लगे हैं। फिलहाल सपा सांसद परिवार समेत इन दिनों सीतापुर जेल में हैं। योगी सरकार में उनके खिलाफ 80 से ज्यादा मामले दर्ज किए जा चुके हैं।

शिवपाल सिंह यादव और अखिलेश यादव

पसपा के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर दिया बड़ा बयान देते हुवे भतीजे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की तरफ इशारा करते हुए कहा है की मैंने 2022 की लड़ाई के लिए सब कुछ त्याग करने के लिए कह दिया है, मैं चाहता हूं कि सारे समाजवादी फिर से एक हो जाएं…. शिवपाल यादव का ये बयान यूपी कि सियासत मे नया रंग लाएगी ये तो वक्त बतायेगा लेकिन ये दूरियां जो हुई थी उससे अखिलेश के पार्टी और सरकार का बड़ा नुख्सान हुवा था।सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि शिवपाल का घर में स्वागत है। अगर वे आते हैं तो उन्हें पार्टी में आंख बंद कर शामिल करूंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here