जायज़ा डेली न्यूज़ (संवाददाता ) राजधानी लखनऊ मे आज भी कोरोना मरीज़ो की तादाद ज़्यादा नहीं हुई, आज हुई जाँच मे 262 नए कोरोना मरीज़ सामने आए हैं लेकिन कानपुर मे कोरोना के नए मरीज़ो की संख्या मे इज़ाफ़ा हो रहा है ।इस बीच लखनऊ के नए सीएमओ ने आते ही कार्रवाई करना शुरू कर दी है , चरक,चंदन जैसे अस्पतालों पर कार्रवाई की पहल की है ऊँची पहुंच रखने वाले चरक पैथोलॉजी के खिलाफ गलत रिपोर्ट देने के बावजूद कार्रवाई नहीं की गई थी लेकिन नए सीएमओ ने कोरोना संदिग्ध की गलत रिपोर्ट के मामला मे चरक पर कार्रवाई करते हुए अगले आदेश तक वहां कोरोना जांच नहीं कराये जाने का आदेश दिया है । इस तरहां चंदन में इलाज में लापरवाही के मामले मे अगले आदेश तक कोरोना मरीज भर्ती नहीं हों सकेगे। यूपी में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी है, 24 घंटे में 3570 नए कोरोना मरीज मिले,24 घंटे में 33 कोरोना मरीजों की मौत, लखनऊ,कानपुर में 5-5 मरीजों की मौत, झांसी में 3 कोरोना मरीजों की मौत हुई, यूपी में अ बतक 1530 मरीजों की मौत,24 घंटे में लखनऊ में 262 मरीज मिले। कानपुर में 260,गोरखपुर में 177 मरीज, वाराणसी में 127,बरेली में 162 मरीज, प्रयागराज में 150,जौनपुर में 148 मरीज, सीतापुर में 85 नए कोरोना मरीज मिले, 45807 मरीज इलाज के बाद डिस्चार्ज, यूपी में कोरोना के 29997 एक्टिव केस, यूपी में कुल संक्रमितों की संख्या 77334 है ।इस बीच जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश के मुताबिक़ लखनऊ में अभी तक 14 लाख से अधिक लोगों की कोविड-19 स्क्रीनिंग हो चुकी है ।और अभी तक 130000 से अधिक कोविड-19 टेस्ट कराए जा चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here