लखनऊ मे किराना और सर्राफा बाजार बन्द करने का फैसला

जायज़ा डेली न्यूज़ लखनऊ,राजधानी में एक और कोरोना पॉजिटिव मिला, सरायं माली खां में कोरोना पॉजिटिव मिला है जिसकी वजहे से एसबीआई एटीएम वाली गली को सील किया गया है लखनऊ मे आज दरगाह हज़रात अब्बास के क़रीब एक परिवार को जाँच के लिए भेजा गया है | जवाहर भवन के पांचवें तल पर स्थित लखनऊ एलआईयू कार्यालय में एक कोरोना पेशेंट के पाए जाने के कारण कार्यालय परिसर को सैनीटैईज करने के उद्देश्य से 09 तथा 10 जुलाई (बृहस्पतिवार तथा शुक्रवार) के दो कार्य दिवस में बंद किया जा रहा है. यह निदेशालय अब 13 जुलाई सोमवार को खुलेगा लखनऊ मे आज राजाजीपुरम-4, 102-8, गोमतीनगर-4, कारागार मुख्यालय 3 ,मंडी परिषद 4 ,आलमबाग 7 वृंदावन योजना -2, ठाकुरगंज 4, चौक 2,अलीगंज 1 ,रायबरेली रोड 3, कल्याणपुर 2, ओमेक्स रेजिडेंसी 2, पारा 2,महानगर-5, इन्दिरानगर-13मरीज़ मिले हैं |
पुराने लखनऊ मे भी अब यह महामारी पैर पसार रही है उधर चौक सर्राफ़ ने आपसी सहमति से फैसला लेते हुए अगले गुरुवार शुक्रवार और शनिवार को सर्राफा बन्द रखने का एलान किया है ।चौक सर्राफा के महामंत्री विनोद माहेश्वरी ने ये सूचना देते हुए बताया के यह फैसला आपसी सहमति से हुआ है |
लखनऊ पांडे गंज किराना कमेटी केअध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल ने बताया की किराना कमेटी की एक आपात बैठक कमेटी कार्यालय में हुआ जिसमें यह निर्णय लिया गया लखनऊ किराना कमेटी के सभी दुकानदार अपनी अपनी दुकानें 9 जुलाई 2020 से 16जुलाई 2020 तक बंद रखेंगे कोरोना महामारी की चेन को तोड़ने के लिए यह निर्णय लिया गया है माल की अनलोडिंग होगी किराना कमेटी लखनऊ मार्केट 17 जुलाई को खुलेगा कोरोना महामारी से बढ़ रहे मरीज़ो को देखते हुए बंगाल मे 9 जुलाई से समस्त कंटेनमेंट जोन में 09 जुलाई 05 बजे से सम्पूर्ण लॉकडाउन, रखने की राज्य सरकार ने घोषणा की है सरकारी-प्राइवेट सभी ऑफिस सम्पूर्ण बन्द रहेंगे यातायात परिवहन बन्द रहेगा|अत्यावश्यक दुकानें खुलेंगी, बाकी सभी दुकान बाजार बन्द रहेंगे।पटना 10 से 16 जुलाई तक बंद रहेगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here