एलडीए के अमीन और अयोध्या मे पुजारी को कोरोना

जायज़ा डेली न्यूज़ लखनऊ(एजाज़ रिज़वी) राजधानी लखनऊ मे आज फिर कोरोना मरीज़ो मे रेकार्ड इज़ाफ़ा हुआ है आज 631 कोरोना के नए मरीज़ मिले हैं ।इस बीच मुफ़्ती गंज मे कोरोना से एक मौत हो गई है ।आज कोरोना मरीज़ो ने लखनऊ मे अभी तक का सबसे बड़ा अकड़ा क्रॉस किया है।पार्षद लईक़ आगा जो तद्फीन और कोरोना मरीज़ो के मामलो मे समाज सेवा कर रहे है उन्होंने बताया की फ्रेंड्स कॉलोनी मुफ़्ती गंज फरहत हुसैन का इंतेक़ाल हो गया है,KGMU में 3 और कोरोना मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई
सुभाषगनर,निशातगंज,ठाकुरगंज निवासी थे।इस बीच लखनऊ विकास प्राधिकरण में कोरोना पॉजिटिव मिलने से एलडीए कर्मचारियो मे दहशत फैल गई ,गोमती नगर एलडीए नई बिल्डिंग में अमीन बिमलेश शुक्ला कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं ।राम जन्मभूमि के पुजारी प्रदीप दास निकले कोरोना पॉजिटिव हैं ,मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास के प्रदीप शिष्य हैं।राम जन्मभूमि के 16 पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमण का शिकार बने हैं ,5 अगस्त को राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम में पीएम आएंगे। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अदालतों के अंतरिम आदेश 31 अगस्त तक बढ़ा दिए हैं कोरोना के चलते  हाईकोर्ट, अधीनस्थ अदालतों के अंतरिम आदेश 31 अगस्त तक बढ़ गए अब अंतरिम आदेश कोर्ट के अगले आदेश तक जारी रहेंगे,19 अगस्त को होगी याचिका की अगली सुनवाई। उधर सीएम योगी आदित्यनाथ ने टीम 11 की बैठक में अफसरों को निर्देश दिए हैं कि कोविड-19 से प्रभावित व्यक्तियों को सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराए ,जनपदों में इसके लिए अतिरिक्त धनराशि उपलब्ध कराई जाये ,एल-2 तथा एल-3 कोविड अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में बेड की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ,प्रतिदिन 1 लाख से अधिक टेस्ट निरन्तर किये जाएं RTPCR से 40 हजार टेस्ट, रैपिड एण्टीजन टेस्ट विधि से 65 हजार टेस्ट प्रतिदिन किये जाए ,निदेशक, SGPGI को कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, बरेली, झांसी, गोरखपुर के मेडिकल काॅलेजों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम भेजने के निर्देश दिए गए हैं । लखनऊ में आवश्यक समन्वय सुनिश्चित करने के लिए एक टीम गठित की जाएगें काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग, डोर टू डोर सर्वे कार्य तथा कोविड संक्रमण की दृष्टि से संदिग्ध लक्षणों वाले व्यक्तियों के एण्टीजेन टेस्ट की व्यवस्था
का प्रभावी संचालन जारी रखा जाने के सीएम योगी ने निर्देश दिए हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here