राहुल का ट्वीट सरकार को ठोस क़दम उठाने चाहिए

जायज़ा डेली न्यूज़ लखनऊ ,भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर दस लाख से ज़्यादा हो गए हैं।इस बीच दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए दिल्ली एनसीआर में बीड़ी गुटखा तम्बाखू सिगरेट पर एक साल तक प्रतिबंध लगा दिया है ।स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक़, भारत में 34,956 नए मामले दर्ज होने के बाद अब कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 10,03,832 हो गए हैं। जो बहुत ही चिन्ताजनक हैं । इसके साथ ही भारत उन तीन देशों में शामिल हो गया है जहां 10 लाख से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित हैं।17 जुलाई सुबह आठ बजे मंत्रालय की ओर से यह जारी आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को देश में संक्रमण केर्ज 34,956 नए मामले दर्ज किए गए हैं।भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 25 हज़ार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।जबकि छह लाख से अधिक ठीक भी हुए हैं।कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर ट्वीट किया है।राहुल गांधी ने लिखा है, सरकार को महामारी रोकने के लिए ठोस, नियोजित कदम उठाने चाहिए।बताते चले कि कोरोना वायरस से दुनिया भर में मौतों का आंकड़ा 589,211 हो गया है।वहीं संक्रमितों की संख्या 1करोड़37 लाख हो गई है।बुरी तरह प्रभावित अमरीका में 35लाख76 हज़ार लोग इस वायरस से संक्रमित हैं जबकि 138,358 की मौत हो चुकी है. ब्राज़ील में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 20 लाख के पार हो गया है.अमरीका में पिछले 24 घंटों मे 75 नए मरीज़ आये हैं|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here