जायज़ा डेली न्यूज़ दिल्ली केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 66,999 नये मामले सामने आये हैं और 942 लोगों का कोविड-19 के कारण इंतकाल हो गया है । मंत्रालय ने बताया है कि भारत में कोरोना संक्रमण के कुल मामले अब 23 लाख 96 हज़ार से अधिक हो गये हैं। इनमें से 6 लाख 53 हज़ार 622 एक्टिव मामले हैं, 16 लाख 95 हज़ार से ज़्यादा लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और 47,033 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है।आईसीएमआर का दावा है कि 12 अगस्त तक भारत में दो करोड़ 68 लाख से ज़्यादा कोविड-19 टेस्ट किये जा चुके हैं। उधर जॉन्स हॉप्किंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले दो करोड़ चार लाख 71 हज़ार से अधिक हो गये हैं और कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या क़रीब सात लाख 48 हज़ार तक पहुँच गई है। अमरीका में कोरोना संक्रमण के मामले अब लगभग 51 लाख 93 हज़ार होने वाले हैं. इसके बाद सूची में ब्राज़ील (31 लाख केस), भारत (23 लाख केस) और रूस (9 लाख केस) का नाम है।अमरीका में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या लगभग एकलाख 66 हज़ार हो गई है। वहीं ब्राज़ील (1 लाख तीन हज़ार), मैक्सिको (क़रीब 54 हज़ार), यूके (46 हज़ार से अधिक) और भारत 46,091 लोगों की मौत के साथ, कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित देशों की टॉप-5 की सूची में पहुँच चुका है।

भारत में अब तक रिकॉर्ड संख्या में ठीक हुए मामले, रिकवरी रेट 70 प्रतिशत

कोविड-19 के मरीज़ों का इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना से डरे नही केवल सावधानी बरतें, मामूली सर्दी जुकाम व बुखार से घबराने की बात नही अब कोरोना से कम लोगों की मौत हो रही हैं क्योंकि हमें खराब मामलों को मैनेज करके सीख और अनुभव मिल गया है। मूलचंद अस्पताल में मेडिसिन विभाग के वरिष्ठ सलाहकार डॉक्टर श्रीकांत शर्मा ने कहा, “हमारे पास कुछ महीने पहले की तुलना में अधिक दवाएं और सहायक चिकित्सा हैं। 7,33,449 टेस्ट हुए ये टेस्ट केवल पूरे देश में मौजूद 1,421 प्रयोगशालाओं में हुए। भारत में एक दिन में 56,000 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। ये अब तक एक दिन में ठीक होने वाले सबसे ज़्यादा मरीज़ हैं। आंकड़ों के हिसाब से देखें तो इसी के साथ भारत का रिकवरी रेट 70 प्रतिशत तक पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड किए गए सबसे ज़्यादा रिकवरी मामले प्रभावी नियंत्रण नीति और विस्तार रूप से टेस्ट कर के सही इलाज देने का नतीजा है। भारत में ठीक हो रहे मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जुलाई के पहले हफ्ते में  रोज़ केवल लगभग 15 हज़ार लोग ठीक हो रहे थे और अगस्त के पहले हफ्ते में ये संख्या 50 हज़ार के पार चली गई। लगातार रिकवर हो रहे मरीज़ों के साथ कुल रिकवर हुए मरीजों की संख्या 16 लाख के पार पहुंच चुकी है। देश में एक्टिव मामलों की संख्या 643,948 है जो कुल मामलों का केवल 27 प्रतिशत है। सभी को मेडिकल देख रेख में रखा गया है। 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here