जाएज़ डेली न्यूज़ लखनऊ (संवाददाता) बीजेपी ने कहा है कि बिहार विधान सभा चुनाव में जो भी नीतीश कुमार को अपना नेता नहीं मानेगा वो बिहार एनडीए का हिस्सा नहीं होगा।सोमवार को पटना में एनडीए की बैठक के बाद पत्रकारों से  बातचीत के दौरान बिहार के उप-मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने ये बातें कहीं। सुशील कुमार मोदी ने यह भी कहा कि इस मामले में बीजेपी को कोई कन्फ़्यूज़न नहीं है. चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के इस्तमाल को लेकर सुशील कुमार मोदी ने कहा, “चार दल जो एक साथ चुनाव लड़ रहे हैं वही प्रधानमंत्री की तस्वीर का इस्तमाल कर सकते हैं अन्यथा कोई और नहीं कर सकेगा।” सुशील कुमार मोदी को यह सफ़ाई इसलिए देनी पड़ी क्योंकि केंद्र में मोदी सरकार में शामिल लोक जनशक्ति पार्टी ने बिहार में नीतीश कुमार को अपना नेता मानने से न केवल इनकार कर दिया है बल्कि जद-यू के उम्मीदवारों के ख़िलाफ़ अपना उम्मीदवार उतारने का भी फ़ैसला किया है। सुशील कुमार मोदी को यह सफ़ाई इसलिए देनी पड़ी क्योंकि केंद्र में मोदी सरकार में शामिल लोक जनशक्ति पार्टी ने बिहार में नीतीश कुमार को अपना नेता मानने से न केवल इनकार कर दिया है बल्कि जद-यू के उम्मीदवारों के ख़िलाफ़ अपना उम्मीदवार उतारने का भी फ़ैसला किया है। नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “हम बीजेपी के साथ मिल कर काम कर रहे हैं।आगे भी करेंगे. दोनों दल और बाक़ी जो भी पार्टियों के बीच सीटें बांटी जाएंगी आपको बताया जाएगा। हमारे मन में कोई ग़लतफहमी नहीं है। जिसे जो कहना है कहे इससे हमको कोई लेना देना नहीं है। हम बीजेपी के साथ मिल कर काम करते रहे हैं और आगे भी करेंगे। कोरोना के कारण बातचीत में देरी हुई है। अब हम कैंडिडेट के ऐलान के बारे में भी आपको जानकारी देंगे।” नीतीश कुमार ने लोजपा पर हमला करते हुए कहा, “कौन क्या बोलता है इससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता राम विलास पासवान जी की तबीयत ख़राब है। तो उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना करता हूं लेकिन राम विलास पासवान राज्यसभा में क्या जेडीयू की मदद के बिना चले गए।”

देश की मीडिया स्वतंत्र हो जाएं तो मोदी सरकार टिक नहीं पाएगी राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि अगर इस देश की मीडिया और संस्थाएं स्वतंत्र हो जाएं तो नरेंद्र मोदी की सरकार टिक नहीं पाएगी। केंद्र सरकार के कृषि बिल के विरोध में पंजाब में ट्रैक्टर कैंपेन कर रहे राहुल गांधी मंगलवार को पटियाला में प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर रहे थे। इसी दौरान उनसे एक पत्रकार ने सवाल पूछा कि आम धारणा है कि इस समय विपक्ष बहुत कमज़ोर और बिखरा हुआ है, इसलिए मोदी सरकार हर वो चीज़ कर ले रही है जो वह चाहती है। इसके जवाब में राहुल गांधी ने कहा, ”किसी भी देश में विपक्ष एक फ़्रेमवर्क के तहत काम करता है. ये फ़्रेमवर्क होते हैं- प्रेस, न्यायिक प्रणाली, संस्थाएं ताकि वह लोगों की आवाज़ों की रक्षा कर सकें। लेकिन इस पूरे फ़्रेमवर्क पर क़ब्ज़ा कर लिया गया है।”उस पूरी संरचना को ही बीजेपी ने कैप्चर कर लिया है जो लोगों को आवाज़ देने का का काम करती हैं. सभी को पता है। सभी संस्थाओं को ही क़ाबू में कर लिया गया है और कहा जा रहा है कि विपक्ष कमज़ोर है। ये एक सही बयान नहीं है। आप मुझे स्वतंत्र प्रेस दें, मुझे ऐसी संस्थाएं दें जो स्वतंत्र हों और ये सरकार टिक नहीं पाएगी लेकिन मेरे पास ये नहीं हैं। ”हम सबूत लाएंगे और संस्थाएं उसे तरजीह नहीं देंगी। आपने देखा रफ़ाल पर क्या हुआ।एक स्तर पर आप लोग भी (मीडिया) अपना काम ईमानदारी के साथ नहीं कर रहे हैं, ये कह देना आसान है कि विपक्ष कमज़ोर है लेकिन मेरे दोस्त! आप भी इस तरह ग़ुलामी की ओर बढ़ रहे हैं। ”कुशन लगे ट्रैक्टर पर बैठने से जुड़े सवाल पर उन्होंने जवाब दिया, ”ये सवाल कभी नहीं पूछा जाएगा कि नरेंद्र मोदी ने आठ हज़ार करोड़ के दो हवाई जहाज़ क्यों ख़रीदे। उसमें कुशन छोड़िए, पलंग है पूरा और एक नहीं 50 पलंग होंगे. ये नहीं कहते कि हमारे प्रधानमंत्री ने आठ हज़ार करोड़ का जहाज़ ख़रीदा क्यों? क्योंकि उसके दोस्त ट्रंप के पास जहाज़ है आठ हज़ार करोड़ का तो उसे भी चाहिए, ये नहीं कहते बल्कि ये कहते हैं कि राहुल गांधी और अमरेंदर जी गए और ट्रैक्टर पर बैठे थे किसी ने कुशन लगा दिया। ” केन्द्र के कृषि क़ानूनों के खिलाफ़ अभियान चला रहे राहुल गांधी की ट्रैक्टर रैली मंगलवार को हरियाणा पहुँची है. तीन दिन से जारी राहुल गांधी की ट्रैक्टर यात्रा पंजाब से शुरू हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here